Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडनैनीताल : एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन

नैनीताल : एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन


नैनीताल ::- प्रतिवर्ष नवंबर माह के आखिरी रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में एनसीसी अधिकारियों तथा कैडेट्स द्वारा रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर में बीडी पांडे चिकित्सालय नैनीताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एमएस दुग्ताल ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त दान को लेकर आज भी लोगों के मन में कई सारी गलत धारणाएं मौजूद हैं। ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि ब्लड डोनेट करने से कमजोरी आ जाती है और फिर कई बीमारियां लग सकती हैं जो कि पूरी तरह से गलत अवधारणा है। अस्पताल में जाने वाले कई लोगों को खून की जरूरत होती है, कई बार खून की कमी से लोगों की जान तक चली जाती है। रक्त प्रकृति द्वारा हमे दिया गया सबसे मूल्यवान उपहार है, हम इसके माध्यम से लोगों की कई तरह से मदद कर सकते हैं। रक्तदान का मतलब होता है कि किसी को कहीं न कहीं बहुत जरूरी सहायता मिलेगी, और आप किसी आपात स्थिति में किसी की जान बचा रहे होंगे।

05 यू के नेवल यूनिट एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी ने कहा कि रक्त दान को महादान माना गया है। अपना रक्तदान कर किसी जिंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने कैडेट्स के रक्तदान के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा एनसीसी दिवस पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें