नैनीताल ::- नैनीझील में नाव में नावचालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना मल्लीताल कोतवाली में दी मौके पर पहुंची पुलिस ने नावचालको की मदद से शव को बाहर निकाला व तत्काल बीड़ी पांडे अस्पताल पंहुचा, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक दीवान राम भारी बरसात के चलते सुबह अपनी बोट में भरा पानी निकालने आया था। अन्य नाव चालक अपनी नावों में पानी निकालने पहुँचे तो उन्हें दीवान राम को नाव में बेहोश देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस ने नावचालको की मदद से दीवान राम को बाहर निकाला। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।