पिथौरागढ़ ::- जनपद की एक होनहार बालिका बॉक्सर कोमल भट्ट का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित स्पोर्ट्स गर्ल्स बॉक्सिंग हॉस्टल, बीएचयू बनारस के लिए हुआ है। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा बालिका का चयन गत दिनों बनारस में सम्पन्न हुए चयन ट्रायल्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। कोमल भट्ट हॉस्टल में प्रशिक्षण के दौरान उच्च स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयारी करने में सफलता मिलेगी। कोमल भट्ट ने गत वर्ष देहरादून में आयोजित स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया था।
कोमल भट्ट वर्तमान में खेल विभाग के अधीन खेल मैदान ऑठगॉव शिलिंग में विगत 03 वर्षो से जनार्दन सिंह वल्दिया, बॉक्सिंग प्रशिक्षक से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है
इनके पिता देवेन्द्र भट्ट सामाजिक कार्यकर्ता एवं माता ममता भट्ट पूर्व में ग्राम पंचायत मर्सोली की ग्राम प्रधान रह चुकी है।
बालिका के बॉक्सिंग हॉस्टल, बीएचयू बनारस के लिए चयनित होने पर जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ एवं स्पोर्ट्स कॉलेज, पिथौरागढ़ के सभी प्रशिक्षकों, कर्मचारियों व खिलाड़ियों ने शुभकामनाऐं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।