पिथौरागढ़ ::- पेंशन धारियों द्वारा जीवित प्रमाण पत्र भरे जाने को लेकर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा रविवार को बिण कार्यालय में शिविर लगाया जा रहा है।
नवंबर के महीने पर जिले के सभी पेंशन धारियों द्वारा जीवित प्रमाण पत्र भरा जाना आवश्यक है और पूर्व सैनिकों की पेंशन स्पर्श पर आने से यह ऑनलाइन भरा जाएगा।
संगठन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग बिना परेशान के साथ अपना डॉक्यूमेंटेशन पूरा कर ले इस के लिए संगठन के द्वारा 6 नवंबर रविवार को एक शिविर का आयोजन किया जाएगा जिस पर लोगों के ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र तथा स्पर्श पर अन्य कार्यवाही की जाएगी । इस शिविर पर पेंशनधारी जिन लोगों की स्पर्श की आईडी एक्टिव नहीं हुई है उसे भी अपडेट किया जाएगा इसके लिए इन लोगो को से अपने साथ जरूरी दस्तावेज जैसे
1. डिस्चार्ज बुक
2. आधार कार्ड
3. पैन कार्ड
4. बैंक पासबुक
5. मोबाइल नंबर
5. स्पर्श की आईडी जो मैसेज में आई हुई है।
संगठन के माध्यम से पूरी कोशिश की जाएगी कि लोगो की पेंशन से जुड़ी हर समस्या का समाधान हो सके।