पिथौरागढ़ ::- अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 894 पदों के लिए हुई भर्ती प्रक्रिया पर धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए भर्ती प्रक्रिया को तत्काल रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में नॉर्मलाईजेशन को बंद कर बीपीडीओ और विडीयो के पदों पर हुई भर्ती प्रक्रिया हुई अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच की जाए। साथ ही प्रदर्शनकारी छात्रों ने आयोग द्वारा बार-बार परीक्षाओं में गलत प्रश्न देने के मामले की जांच कर संबंधित की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है।
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि आयुक्त द्वारा परीक्षाओं में धांधली कर बेरोजगार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।