चम्पावत ::- चम्पावत में मतदान प्रारंभ होने से पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉक पोल कराया गया जिसके बाद ईवीएम को मतदान के लिए तैयार किया गया। वहीं मतदाताओं ने बढ़े उत्साह के साथ वोट दिए। इस दौरान 64 प्रतिशत मतदान हुआ। 151 बूथों में से 76 बूथों में वेबकास्टिंग कराई गई थी। एक सखी तथा एक आदर्श बूथ बनाया गया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक सामान्य अल्का श्रीवास्तव व जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह पींचा ने विधानसभा चम्पावत के सभी बूथों का निरीक्षण किया।
वहीं चम्पावत में शांतिपूर्ण रूप से मतदान कराए गए। जिसके बाद मशीनें जमा कराई जा रही है। जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।