बागेश्वर ::- पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर द्वारा थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत चौपाल का आयोजन कर संभ्रांत व्यक्तियों, आमजनमानस से वार्ता कर जानी गयी उनकी कुशलक्षेम, किया बढ़ते अपराधो की रोकथाम के लिये किया जागरुक।
पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा जनपद के सभी अधिकारियो, कर्मचारियो को बड़ते अपराधो की रोकथाम,मादक पदार्थों के उत्पादन/तस्करी/बिक्री व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु जनजागरुकता करने के लिये निर्देशित किया गया जिस मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा द्वारा थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिरकोट, कुलाऊ, छटिया, हरिनगरी, घेटी, भिलकोट, डंगली में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें थाना बैजनाथ के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से मुलाकात कर वार्ता की गयी । चौपाल में सर्वप्रथम गांव में निवासरत लोगों की कुशलक्षेम पूछी गयी । वर्तमान में बढ़ रहे बच्चों, महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा के अपराध, साइबर क्राईम/ऑनलाईन धोखाधड़ी,फेक वीडियो काल, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी गई तथा उत्तराखंड पुलिस एप्प के संबंध में भी जानकारी दी गयी । किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिला हैल्प लाईन नम्बरों 1090,112, व साइबर अपराध का शिकार होने पर 1930 पर कॉल करने के लिए बताया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने। सभी लोगों से गांव में शान्ति,कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने व किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी ।
इस दौरान कार्यक्रम में थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश सिंह बिष्ट, अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजुद रहे।