पिथौरागढ़ ::- जिले के धारचूला छारछुम क्षेत्र में भारत व नेपाल के बीच महाकाली नदी में 32 करोड़ की लागत से 110 मीटर लम्बे पुल का निर्माण अगले एक साल के भीतर हो जाएगा जिसका शिलान्यास सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छारछुम क्षेत्र पहुँच कर किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा इस पुल के बन जाने से भारत व नेपाल के लोगों के रिस्तो में मजबूती आएगी,साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा,मुख्यमंत्री मंत्री ने नेपाल के दिलेन्द्र प्रसाद बडू मंत्री से वार्ता कर शुभकामनाएं दी।
आपको बता दे कि काली नदी के ऊपर बनने वाला यह दूसरा मोटर पुल है। इससे पहले मोटर पुल बनबसा में है इस पुल के बनने से अब क्षेत्र के लोगोँ में भी खुशी की लहर है,
गौरतलब है कि भारत और नेपाल को जोड़ेगा यह मोटरपुल जो छारछुम मोटरपुल बनने से भारत नेपाल के रिश्ते में मजबूती आएगी ।