नैनीताल::- मुख्य सचिव डॉ.एसएस सन्घु उत्तराखंड शासन रविवार को मुक्तेश्वर भ्रमण के बाद एटीआई नैनीताल पहुंचे। जहाँ जनपद में निर्माणाधीन, प्रस्तावित एवं संचालित वाहन पार्किंग को लेकर अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
मुख्य सचिव ने सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिए वाहन पार्किंग निर्माण के लिए जो प्रस्ताव बनाये जाते है उनका अच्छी तरह से सर्वे करते हुए मास्टर प्लान के तहत डीपीआर तैयार करें व जहां पर वाहन पार्किंग बनाई जा रही है क्या वहां पर आवश्यकता है या नहीं इस बात का विशेष ध्यान रखे, एवं पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल विद्युत शौचालय विशेष सुविधाएं प्रदान की जाए। पार्किंग स्थल से शहर मे आने के लिए पर्यटकों के लिए अच्छी वाहन शटल सेवा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि शटल व्यवस्था के वाहन चालकों को पहले विशेष प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे पर्यटकों से अच्छा व्यवहार कर सकें।

उन्होंने कहा कि बाहु मंजिलें पार्किंग ना बनाते हुए आवश्यकता अनुसार मेकेनिकल पार्किंग, पाकेट पार्किंग ,टर्नल पार्किंग निर्माण पर बल दिया जाए , साथ ही मुख्य मार्गों पर वाहन सटल व्यवस्था कहां-कहां हो सकती है उसका भी एस्टीमेट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एव शहर के अंदर पार्किंग का निर्माण ना किया जाए इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नालों के ऊपर जो पार्किंग बनाई जाती है इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि नाले में पानी की निकासी सही हो ।
इस दौरान कुमाऊ आयुक्त दीपक रावत,डीआईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्टट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ.संदीप तिवारी,अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार, शिवचरण द्विवेदी, संयुक्त निदेशक प्रकाश चंद्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय समेत अन्य लोग मौजूद रहें।