Saturday, June 3, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडपिथौरागढ़: स्वच्छ गंगा मिशन के अन्तर्गत रामगंगा नदी तटो पर, चलाया सफाई...

पिथौरागढ़: स्वच्छ गंगा मिशन के अन्तर्गत रामगंगा नदी तटो पर, चलाया सफाई अभियान

पिथौरागढ़ ::- स्वच्छ गंगा मिशन के अन्तर्गत संचालित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को थल कस्बे में रामगंगा नदी तटो पर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर गंगा स्वच्छता शपथ, हस्ताक्षर अभियान, पदयात्रा रैली, वृहद सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक, गंगा आरती आदि कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस तक गंगा स्वच्छता के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया।


वन विभाग के द्वारा रामलीला मैदान थल में आयोजित गंगा स्वच्छता कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्षा दीपिका बोहरा ने शुभारंभ किया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान के साथ गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली गई। इस दौरान 5 ट्रक से अधिक कूड़ा करकट एकत्रित कर नगर पालिका के माध्यम से निस्तारण कराया गया। सफाई अभियान के लिए पूरे थल कस्बे को चार सेक्टर में बांट कर वृहद सफाई की गई।


वहीं नदी नालों के आसपास पालिथिन कूडा मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एसडीएम ने बाजार में छापामारी की। जहाँ सब्जी और किराने की दुकानों से 30 किलों से अधिक पालिथिन जब्त की गई। दुकानदारों को पालिथिन का इस्तेमाल न करने की सख्त हिदायत दी गई।

रामगंगा नामिक ग्लेशियर से निकलती है और राष्ट्रीय गंगा नदी की सहायक नदियों में से एक है। रामगंगा थल से आगे घाट में सरयू नदी से मिलती है जो आगे चलकर पंचेश्वर में काली नदी से मिल जाती है। बनबसा से इसे शारदा नदी के नाम से जाना जाता है आगे चलकर यह नदी, करनाली नदी से मिलती है और बहराइच जिले में पहुँचने पर इसे एक नया नाम मिलता है सरयू और आगे चलकर यह गंगा नदी में मिल जाती है।

इस दौरा जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला, जिप सदस्य नंदन बाफिला, क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज रावत, पंकज भैसोड़ा, व्यपार मंडल अध्यक्ष बलबंत सिह,जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान, डीएफओ कोको रोसो, आईएएस दिवेश शाशनी, एसडीएम अनुराग आर्या, एसडीएम सुन्दर सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा, अन्य जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों सहित वन विभाग के कार्मिक, इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहें।



सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें