देहरादून::- उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
कर्नल अजय कोठियाल के साथ ही भूपेश उपाध्याय भी भाजपा में शामिल हो गए है। बता दें कि 18 मई को अजय कोठियार में आप पार्टी से इस्तीफा दें दिया था। अजय कोठियाल ने कहा कि प्रदेश के पूर्व सैनिकों, महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं की भावनाओं के चलते उन्होंने आप से इस्तीफा दिया था।