पिथौरागढ़ : राजकीय इंटर कॉलेज कनालीछीना में महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कनालीछीना महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
आयोजन को लेकर क्षेत्र की जनता में खासा उत्साह देखने को मिला लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंच रहे हैं दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सैनिक और प्रगतिशील किसान सुंदर सिंह अन्ना ने दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु लुगाई मौजूद रहे लोगों ने महोत्सव आयोजन के लिए ब्लॉक प्रमुख सुनीता में मन कन्याल के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार जताया।