नैनीताल ::- मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का मंगलवार से 15 दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग का नैनीताल क्लब पर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया जनपद नैनीताल के 80 उपकेन्द्रों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती अभी तक कि जा चुकी है। समुदाय में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के आने से स्वास्थ्य सेवाओं को जनपद के हर घर तक पहचाने में आसानी होगी।
15 दिवसीय ट्रेनिंग के तहत महिला स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ, टीकाकरण, संचारी रोग, गैर संचारी रोग, टीबी कार्यक्रम, एड्स, अन्य के विषय पर जानकारी दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया स्थानीय आबादी को स्वास्थ्य जानकारी और सेवाएं (जैसे प्राथमिक चिकित्सा, टीके, निदान, परामर्श, आदि) वितरित करना , अपने रोगियों के स्वास्थ्य की तलाश करने वाले व्यवहार में सुधार करना, उनके सामने आने वाली स्थितियों और चुनौतियों की उनकी अनूठी समझ को नियोजित करना क्लीनिक या स्वास्थ्य सुविधाओं (जैसे उच्च जोखिम वाली बीमारियों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, आदि) में जाने में असमर्थ रोगियों के घर का दौरा करना रोगियों और मौजूदा स्वास्थ्य प्रणाली के बीच संचार, कनेक्शन और देखभाल की सुविधा प्रदान करना, स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं और नीति में सुधार की सूचना देने में मदद करने के लिए उनके समुदाय की आदतों, स्थितियों और जनसांख्यिकी पर डेटा एकत्र करना।
कर्यक्रम में आज के ट्रेनर डॉ. गौरव, डॉ. विपुल द्वारा ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर मदन मेहरा, बसंत गोस्वामी, दीवान बिष्ट, हेम जलाल, देवेन्द्र बिष्ट, सुनीता भट्ट उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का संचालन मदन मेहरा द्वारा किया गया ।