नैनीताल ::- श्री रामसेवक सभा मल्लीताल में शनिवार को मातृ शक्ति का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें श्री रामसेवक सभा को रचनात्मक सहयोग प्रदान करने पर मातृ शक्ति का आभार एवं धन्यवाद किया।
महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी का स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज साह ने की। कार्यक्रम को डॉ. घनश्याम लाल साह, मुकेश जोशी ने संबोधित किया तथा मनोज साह डॉ.घनश्याम लाल साह, प्रवीण साह साह बिमल चौधरी, मुकेश जोशी,भुवन बिष्ट ने मातृ शक्ति को नंदा देवी का प्रतीक चिन्ह भेट कर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी द्वारा किया गया । वक्ताओं ने कहा की श्री रामसेवक सभा धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक कार्य ,लोगो को जोड़ने एवं खुशियां बाटने का कार्य कर रही है तथा मातृ शक्ति का सहयोग के बिना ये संभव नहीं है।
इस दौरान अभिनंदन कार्यक्रम में जीवंती भट्ट ,रमा भट्ट ,चंचला बिष्ट ,रेखा जोशी ,दीपा रौतेला ,रानी साह,गीता बावड़ी, मंजू कांडपाल ,तारा बोरा ,भावना रावत ,मधु बिष्ट ,कमला रावत ,,कलावती असवाल,दीपा राणा ,सभासद तारा राणा,चंद्रा पंत,कमला बिष्ट ,निर्मला रावत ,कांता गोस्वामी,रजनी चौधरी,तनुजा ,कविता गंगोला ,हेमा भट्ट,विनीता रावत,दीक्षा ,वर्तिका को सम्मानित किया तथा भविष्य के लिए सहयोग की कामना की गई।