पिथौरागढ़ ::- जिले में सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख सत्याग्रह रखा गया।
जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में सत्याग्रह में में बैठे कांग्रेस जनों द्वारा कहा गया की आज जब देश का युवा बेरोजगारी से निजात पाने के लिए सेना में भर्ती होने के लिए दिन रात पसीना बहाता है ,लेकिन दूसरी ओर देश की युवा विरोधी भाजपा सरकार उनके साथ खिलवाड़ करने पर तुली है।
इस दौरान विधायक मयूख महर द्वारा कहा गया की अग्निपथ योजना इस देश के युवाओं के साथ एक मजाक मात्र है, महज 4 साल तक की नौकरी के नाम पर उनके साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया है। जिस देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसकी सेना होती है,आज उस देश में युवाओं को सेना से दूर करने का यह निर्णय युवा विरोधी है, भाजपा सरकार सेना को कमजोर करने पर तुली है।
उन्होंने कहा की आज भाजपा के बड़े नेता अग्निवीर युवाओं को अपने कार्यालय में गार्ड बनाने की बात कहते है जो पूरे देश के युवाओं का अपमान है।