पिथौरागढ़ ::- ईडी का दुरुपयोग कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को डराने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ के सिल्थाम चौराहे पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र की सरकार जबरन कांग्रेस नेताओं को डराने और धमकाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है। इसे कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे और इसके खिलाफ पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जहां ईडी और सीबीआई की जरूरत है वहां तो वह सरकार कुछ नहीं कर रही है। कांग्रेस नेताओं के ऊपर इन एजेंसियों का दुरुपयोग कर तमाम दबाव डाले जा रहे हैं।