पिथौरागढ़::- जिले के तहसील धारचूला के ग्राम बूंदी व गूंजी में मार्ग अवरुद्ध होने से फंसे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किये जाने तथा अवरुद्ध मोटर मार्गो को शीघ्र खोले जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने उप जिलाधिकारी धारचूला,मुनस्यारी व बेरीनाग तथा बीआरओ व सड़क निर्माण से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों, स्वास्थ्य व पूर्ति आदि विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से एक आवश्यक बैठक ली।

इस दौरान उन्होनें सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फंसे लोगों को शीघ्र रेस्क्यू किया जाय। फंसे लोगों को पेयजल, भोजन, चिकित्सा आदि की समुचित सुविधा मुहैया कराई जाए ताकि फंसे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।