नैनीताल ::- नगर के ठंडी सड़क में पाषाण देवी मंदिर के समीप नैनीझील में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नैनी झील में राहगीरों को एक महिला का शव उतराता मिला जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई । सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मल्लीताल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने महिला के शव को झील से बाहर निकाल दिया है। महिला के शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा गया है।
मल्लीताल कोतवाली के कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया नैनीझील में 50 वर्षीय महिला के शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया है। शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।