पिथौरागढ़::- जिले में रविवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर के नेतृत्व में अंकिता भंडारी के हत्यारों के खिलाफ दोषियों को तुरंत फांसी देने की मांग करते हुए जिले के सिल्थाम चौराहा पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हमेशा से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे का ढोंग करती है।
लेकिन आए दिन बढ़े नेताओं के बेटों को महिलाओं के उत्पीड़न की खुली छूट मिलती रहती है । जिस प्रकार अंकिता भंडारी का उत्पीड़न कर उसकी हत्या कर दी गई उससे प्रदेश की सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर आए दिन सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसमें करनी और कथनी में महिलाओं के प्रति साफ दिखाई दे रहा है।