पिथौरागढ़::- जिले से सटे सौन पट्टी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसौड़ के कैनखोला गांव में भारी बारिश के बाद मची तबाही क्षेत्र में भय का माहौल।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद का कहना है कि पिछले साल भी इसी जगह पर बादल फटने से तबाही मचाई थी। जिससे उपजाऊ जमीन भी बह गई थी वहीं आज फिर उसी जगह पर इस बार भी यही नजारा देखने को मिला हैं।
जिससे जिले के बडारी कांटेबोरागांव बसौड़ की सड़क भी धीरे-धीरे खिसक रही है जो तीन दिन से बंद पड़ी थी।
आपको बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है,वही अब सोन पट्टी क्षेत्र का यह डरा देने वाला वीडियो सामने आया है इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं किस तरह गधेरे में पत्थर बहते हुए नजर आ रहे हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बादल फटने से खेत खलिहान पैदल आवाजाही मार्गों को नुकसान पहुंचा है।