पिथौरागढ़ ::- खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में ट्राइबल सब प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति के अण्डर-15 वर्ष एवं ओपन बालक वर्ग की जिला स्तरीय 7-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गयी।
जूनियर वर्ग में फाइनल मुकाबला साईपोलू टेनीज एवं सरमोली फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया।
वहीं ओपन वर्ग में फाइनल मुकाबला फुटबॉल एकेडमी मुनस्यारी एवं मल्ला घोरपट्टा, मुनस्यारी के मध्य खेला गया। ओपन वर्ग में फुटबॉल एकेडमी, मुनस्यारी ने फाइनल खिताब पर कब्जा किया।