Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडबागेश्वर :अधिकारी क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता की समस्याओं का निस्तारण करना...

बागेश्वर :अधिकारी क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता की समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें-डीएम अनुराधा पाल

बागेश्वर ::- जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सभागार में जनता दरबार लगाया गया, मौके पर 28 तथा 01 शिकायत वर्चुअल दर्ज हुई।

जिलाधिकारी ने फरीयादियों की जनसमस्यायें सुनी तथा छोटी-छोटी समस्याओं का सप्ताह के भीतर निस्तारण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा जो समस्यायें आज उठी है वे समस्यायें दुबारा नहीं आनी चाहिए, इस पर ध्यान दें। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता की समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जनता को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ता है, इसलिए जनता की समस्याओं का भ्रमण दौरान ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

जनता दरबार में चनोली गरूड से आये ग्रामीणों ने चनोली, अयारतोली मोटर मार्ग में कटी नाप भूमि का 05 वर्ष से मुआवजा न मिलने की शिकायत करते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की, जिस जिलाधिकारी सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए अधि

अभि. पीएमजीएसवाई बागेश्वर का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि मुआवजा फाईल जिस स्तर पर है उसकी वस्तुस्थिति से आज ही अवगत कराएं तथा संबंधित प्रकरण पर उच्चधिकारियों से वार्ता कर पत्राचार करने के निर्देश विभाग को दिए। मुस्योली चक जोशी गांव निवासी प्रकाश सिंह व गणेश सिंह ने खनन पट्टाधारक द्वारा पानी के स्रोत ध्वस्त करने तथा खनन का मलवा लोगो के घरों के पीछे डालने की शिकायत करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को स्वंय जांच कर आंख्या देने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान मालूझाल पूजा जोशी ने ग्रामसभा मालूझाल अंतर्गत ग्राम तालर कमोल मोटर मार्ग 04 वर्ष पूर्व शुरू होने के बावजूद भी कार्य पूर्ण न होने की शिकायत करते हुए कहा कि रोड खराब होने से लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही है, मार्ग दुरूस्त करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि.अभि. लोनिवि को मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान लमचूला ने कई तोको में बिजली ने होने की शिकायत करते हुए विद्युत संयोजन कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0विद्युत को क्षेत्र भ्रमण कर सर्वे करते हुए विद्युत संयोजन के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ग्राम प्रधान पुरडा, चनोली गागरीगोल तथा ग्राम प्रधान तिलसारी ने गागरीगोल-तिलसारी मोटर मार्ग का कार्य अपूर्ण व असंतोषजनक कार्य व चिन्हित सिमांकन की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 पीएमजीएसवाई को एक्टिव होकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। काण्डा महोत्सव समिति द्वारा सुनारगांव-रिखाडी रोड का सुधारीकरण एवं विस्तारीकरण करने की मांग की, जिस पर अधि0अभि0 लोनिवि को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। नीमा शाही निवासी रौथल ने आवासी मकान दिलाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यथासंभव कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें