Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडहल्द्वानी : छात्रसंघ चुनाव को लेकर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने हल्द्वानी...

हल्द्वानी : छात्रसंघ चुनाव को लेकर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने हल्द्वानी के कुछ स्कूलों में 24 दिसंबर को किया अवकाश घोषित

हल्द्वानी ::- 24 दिसम्बर शनिवार को एमबी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने सुरक्षा की दृष्टिगत नैनीताल रोड़ हल्द्वानी पर काफी संख्या में भीड़ एवं यातायात को देखते हुये नैनीताल रोड हल्द्वानी स्थित स्कूलो में मतदान दिवस 24 दिसम्बर को अवकाश घोषित किया है।

जिला मजिस्ट्रेट गर्ब्याल ने कहा कि विद्यालयों में यातायात व्यवस्था में व्यवधान व ट्रैफिक जाम की सम्भावना को देखते हुये नैनीताल रोड हल्द्वानी स्थित स्कूलों में 24 दिसम्बर (शनिवार) को शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक के समस्त शैक्षणिक संस्थायें एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों) को अवकाश घोषित किया है।

गर्ब्याल ने बताया है समस्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रीयल व अन्य कामिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों एव कार्यालयों मे उपस्थित रहेंगे, विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें