देहरादून::- भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी के नाम पर बीजेपी हाईकमान ने मुहर लगाई है।
24 मई को चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की थी जिसके अनुसार 31 मई तक उम्मीदवारों के नामांकन होंगे तथा 10 जून को राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा।
डॉ. कल्पना सैनी उसने पहले नेशनल फर्टिलाइजर्स निदेशक और रुड़की के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, इससे पहले वह उत्तराखंड राज्य के राज्य सचिव, उत्तराखंड राज्य परिषद के राज्य अध्यक्ष 2003 से 2005 तक रही।

इन्हें भी बनाया उम्मीदवार
इसके अलावा बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह नागर, संगीता यादव और दर्शना सिंह को भी उम्मीदवार बनाया है। उत्तराखंड में डॉ. कल्पना सैनी, बिहार में सतीश चंद दुबे, शंभू शरण पटेल, हरियाणा में कृष्ण लाल पंवार, मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, कर्नाटक से निर्मला सीतारमण और जग्गेश, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और अनिल सुखदेव राव, राजस्थान से घनश्याम तिवारी को उम्मीदवार बनाया है।
