पिथौरागढ़ :::- मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पिथौरागढ़ जिले के विभिन्न हिस्सों में कल रात से ही भारी बारिश जारी है। बारिश के चलते जिले से बहने वाली सभी नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान के आसपास बहने लगी है। वहीं सड़कों पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है जिसके चलते जिले के कई हिस्सों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। जिला के थल मुनस्यारी मार्ग में द्वालीगाड़ पर नहीं होने से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। उफान पर भरे नाले को लोग जान को खतरे में डालकर पार करने को मजबूर है।
पिथौरागढ़ जिले में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित होती दिख रही है। जिले के अनेक हिस्सों में बीती रात से ही भारी बारिश जारी है। जिसकी वजह से धारचूला में काली नदी खतरे के निशान के पास पहुंच गई है तो वहीं जिले से बहने वाली गोरी, धौली और सरयू नदी भी पूरे उफान पर हैं। ऐसे में प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को सावधान कर दिया है। और लोगों को नदियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

भारी बारिश के बाद जिले के अनेक हिस्सों में भूस्खलन हो रहा है जिसके चलते जिले में 2 दर्जन से अधिक सड़कें पूरी तरह बंद हो गई है। जिले के थल मुनस्यारी मार्ग पर हरड़िया नाले के पास भूस्खलन की कुछ ऐसी ही ताजा तस्वीर आई है, जिसमें पहाड़ भरभराकर सड़क पर गिर रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा जगह-जगह सड़क खोलने के लिए पोकलैंड और जेसीबी मशीन तैनात की गई है। वही इसी सड़क पर द्वालीगाड़ पर बना पुल पिछले हफ्ते भारी बारिश के कारण टूट गया था ,जिसके बाद बीआरओ द्वारा अस्थाई रूप से नाले के ऊपर सड़क बनाकर आवाजाही शुरू कराई थी लेकिन भारी बारिश के बाद नाला उफान पर है ऐसे में यहां से गुजर रहे लोग और वाहन जान को खतरे में डालकर इस नाले को पार कर रहे हैं। बुधवार सुबह एक वाहन तो नाले के बीचो-बीच पर तेज धार में फस गया । जिसके बाद वाहन में बैठे लोगों की जान आफत में फंस गई।। हालांकि जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद एक जेसीबी मशीन की मदद से इस वाहन को नाले से बाहर निकाला गया।
