भत्रोंखान /रानीखेत ::-राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में प्राचार्य प्रो.सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मुख्य शास्ता डॉ.शैलेंद्र सिंह एवं डॉ.केतकी तारा कुमाय्याँ नोडल अधिकारी नशा विरोध प्रकोष्ठ समिति के निर्देशन में कॉलेज सभागार में निबंध व पोस्टर प्रतियोगता का सफल सम्पादन किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ.शैलेंद्र सिंह व डॉ.रविन्द्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
इस दौरान कार्यक्रम में आयोजित की गई प्रतियोगिता के परिणाम में नशा मुक्त उत्तराखंड के निर्माण में युवाओं की भूमिका निबंध का विषय पर छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया नेहा,यशोदा,शिवानी पांडे व सांत्वना पुरस्कार
अंजली पंत,गीता,सरिता शर्मा, अंजली मेहरा को दिया गया।
वहीं नशा उन्मूलन पोस्टर का विषय पर गीता पंत,नेहा,पूनम आर्य,सरिता शर्मा,दीपक चंद्र को
पुरुस्कृत किया गया।