पिथौरागढ़ ::- भारत के महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गई । डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने टकाना संघ भवन में इंजीनियर विश्वेशरैया के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका नमन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इंजीनियर विश्वेश्वरैया ने अपनी उपलब्धियों से भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। उन्होंने भारत को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विशेष मुकाम तक पहुंचाया। इंजीनियरों ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने की शपथ ली।
इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष आकाश झिंझानिया , महिमन जोशी,अमरनाथ जुकरिया , एलपी जोशी , गंभीर चौहान , गुंजन बोरा , रुचि जंगपांगी , वंदना ठाकुर , वंदना रावत , ममता पांडे , दिनेश पांडे रविंद्र कुमार , विवेकानंद बगौली , अनुज कुमार संजय जोशी , सीएम चनकन्याल , एमएस रावत , ख़ुशबू जोशी सहित अन्य इंजीनियर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जनपदीय सचिव इंजीनियर प्रदीप नेगी ने किया ।