Saturday, April 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडदुःखद : उत्तराखंड पुलिस की अग्निशमन एवं आपात सेवा में तैनात जवान...

दुःखद : उत्तराखंड पुलिस की अग्निशमन एवं आपात सेवा में तैनात जवान फायरमैन नितिन सिंह राणा कार दुर्घटना में मौत, दो अन्य घायल

हल्द्वानी ::- उत्तराखंड पुलिस की अग्निशमन एवं आपात सेवा में तैनात जवान फायरमैन नितिन सिंह राणा फायर स्टेशन हल्द्वानी में तैनात थे। शुक्रवार रात्रि फायर स्टेशन से कैंप कार्यालय हल्द्वानी के लिए विशेष वाहक के रूप में कार्यालय डाक लेने के लिए रवाना हुए थे। जिस दौरान फायर स्टेशन हल्द्वानी से लगभग 300 मीटर आगे बरेली रोड हौंडा शोरूम के पास तीव्र मोड़ के कारण उनका वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। जिसमें फायरमैन नितिन सिंह राणा एवं उनके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय पुलिस की मदद से जिन्हें निकटतम सुशीला तिवारी अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया गया। जहां उपचार के दौरान फायरमैन नितिन सिंह राणा की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो अन्य साथी हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।

फायरमैन स्व. नितिन सिंह राणा के पार्थिव शरीर को शनिवार को भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी सहित अधिनस्थ फायर सर्विस के अधिकारी एवं कर्मचारी गणों द्वारा फायर सर्विस स्टेशन हल्द्वानी में अंतिम रूप से सलामी दी गई। राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद उधम सिंह नगर नानकमत्ता भिजवाया गया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें