बागेश्वर ::- उत्त्तराखण्ड में कुमाऊं मंडल में बागेश्वर ज़िले के कांडा तहसील के दूरस्थ ग्रामीण अंचल में प्रसिद्ध “कमस्यार घाटी” राइंका देवतोली खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय कमस्यार महोत्सव में लोक कलाकार प्रहलाद मेहरा और बिन्नी महर ने कुमाऊँनी गीतों से रंग जमाया।लोग कुमाऊँनी लोक गीतों का आनंद लेते हुए थिरकने पर हुए मजबूर।
प्रकर्ति की गोद में बसे सुंदर देवतोली के धार में ढोल की दमक और दमाऊ की कोयल की तरह कुमाऊँनी संगीत की ध्वनि के बीच घाटी संगीतमय हों रखी थी।पारंपरिक मेले में पुरानी बौर आधुनिकता की चीजें भी देखने को मिली।कामस्यार घाटी इन शानदार आयोजन के गवाह बनी। आपको बता दें इसी देवतोली के धार में वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित होता है।
लोक कलाकारों ने कुमाउँनी गीतों पर आकर्षक नृत्य पेश कर लोगो का मन मोहा। नरगोली, रावतसेरा कमस्यार घाटी बागेश्वर-पिथौरागढ़ जिलों की सीमा पर स्थित दो जिलों के मेलार्थियों ने जमकर मेले का लुत्फ़ लिया। क्योंकि कोविडकाल के दो साल बाद मेले का आयोजन हुआ। कमस्यार महोत्सव के दौरान आयोजित लकी ड्रॉ में पुष्कर सिंह रौतेला ने वाशिंग मशीन के रूप में पहला पुरस्कार प्राप्त किया।
कमस्यार महोत्सव के समापन कार्यक्रम के दौरान पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि मेले और महोत्सव भागदौड़ भरी जिंदगी में मनोरंजन के पल प्रदान करने के साथ-साथ अपसी मेलमिलाप को बढ़ाने में मददगार साबित होते है।
महोत्सव के अध्यक्ष सुरेश रावत ने सफल आयोजन के लिए कमेटी और क्षेत्र की जनता व समस्त आगंतुकों का आभार जताया कार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोपा धपोला व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य साथ ही सिमकुना कांडा की सदस्या पूजा आर्या जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद भट्ट, पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह भंडारी,दलीप खेतवाल,इंद्र सिंह परिहार,पूर्व दर्जाधारी मंन्त्री राजेंद्र टंगड़िया, हेम पंत, डीएल साह,प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार महीप पांडेय, हिमांशु गढ़िया,विनोद मेहरा,पंकज डसीला व अन्य सुनील रावत, दीपक रौतेला,पुष्पेश रावत आदि मौजूद रहे।