पिथौरागढ़ ::- चमोली में होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता पुरूष वर्ग का चयन 13 अक्टूबर को सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ किया जाएगा।
गोपेश्वर(चमोली) में आयोजित होने वाली राज्य आमन्त्रण फुटबॉल प्रतियोगिता (पुरूष)-वर्ग में प्रतिभाग करने के लिए जनपद पिथौरागढ़ जिले की टीम का चयन ट्रायल्स 13 अक्टूबर को सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में आयोजित होगें।
फुटबॉल प्रतियोगिता (पुरूष)-वर्ग का आयोजन 16 से 19 अक्टूबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर(चमोली) में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपद पिथौरागढ़ की टीम के लिये चयन,ट्रायल्स 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में आयोजित किये जायेगें। चयन,ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड के स्थायी निवास प्रमाण पत्र 01 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं आधार कार्ड की छायाप्रति चयन/ट्रायल्स के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है।