Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडनैनीताल: पुलिसकर्मियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए...

नैनीताल: पुलिसकर्मियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुलिस लाइन नैनीताल में लगाया गया निशुल्क हेल्थ शिविर चेकअप

नैनीताल ::- जनपद नैनीताल में पुलिस कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने जाने एवं उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के लिए पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के कुशल मार्गदर्शन एवं विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण में शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में पुलिसकर्मियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के कानो की सुनवाई जांच के लिए फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन SANWAL Rehabilitation House हल्द्वानी के सौजन्य से आयोजित किया गया।
– हेल्थ कैंप के दौरान सर्वप्रथम SLPA अंजली सनवाल द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पुलिसकर्मियों को बताया गया कि कई बार बढ़ती उम्र, हेडफोन, ईयर बर्ड्स जैसे उपकरणों का अधिकाधिक उपयोग, गलत दवाइयों के प्रयोग एवं अत्यधिक शोरगुल वाले स्थानों पर अधिक समय पर रहने के कारण अधिकांशत: हमारे कानों के सुनने की क्षमता मैं कमी आती रहती है और यदि इसे समय रहते इसकी रोकथाम नहीं की गई तो निकट भविष्य में हमें बहरेपन का शिकार होना पड़ सकता हैं, क्योंकि अधिकांश पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था हेतु शोरगुल वाले स्थानों में ही रहती है जिससे उनमें भी हियरिंग लॉस की समस्याएं सामने आ रही है।
रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में आज के स्वास्थ्य शिविर में लगभग 50 से अधिक पुलिसकर्मियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा अपने कानों की सुनवाई जांच करवाई गई,
SLPA विशेषज्ञों द्वारा जिनमे से 14 पुलिसकर्मियों में hearing loss की स्थिति सामने आई जिसके दृष्टिगत उन्हे भविष्य में एहतियात बरतने एवं कान की मशीन (hearing Ads) लगाए जाने की सलाह दी गई जिससे उनके कानों के सुनने की क्षमता में सुधार लाया जा सके।
उक्त हेल्थ चेकअप शिविर के दौरान भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, मार्गरेट फर्नांडिस (सहायक SLPA), राम सिंह सिपाल लाइन मेजर सहित नैनीताल पुलिस कर्मी एवं उनके पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें