नैनीताल ::- हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य प्रमुख वनरक्षक बी डी सुयाल को डॉक्टर वाई पी एस पांगती पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार की घोषणा 28 अगस्त 2022 को प्रो. पांगती की पुण्यतिथि पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में की गई थी। गुरुवार सुयाल को उक्त पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। सुयाल को शाल उड़ाकर , सम्मानपत्र एवं स्मृति चिन्ह भेट किया गया। सुयाल ने सुयलबाड़ी से प्राइमरी शिक्षा ली तथा बाद में रामगढ़ से शिक्षा लेने के बाद पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी तथा एमएससी किया तथा अब हल्द्वानी में रहते है। 1986 में भारतीय वन सेवा आई एफ एस में सफलता के बाद उन्हें हिमाचल कैडर मिला तथा पर्यावरण संरक्षण एवं जंगली जानवरों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान किया ।
सुयाल को सम्मानित करने वालो में डॉक्टर वाई पी एस पांगती रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर बी एस कालाकोटी , एचएफआर आई शिमला के पूर्व निदेशक डॉक्टर एस एस सामंत ,डॉ.जीसी जोशी,डॉ. एसडी तिवारी डिकएनएस बनकोटी महासचिव प्रो.ललित तिवारी शामिल रहे ।