नैनीताल ::-नगर के तल्लीताल परमा शिव लाल साह धर्मशाला में रविवार को नयना ज्योति संस्था द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई।
डॉ.विनोद तिवारी ने बताया की 2001 के बाद से नैनीताल और अन्य आस-पास के स्थानों में नेत्र जांच शिविरों के आयोजन में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा जो कि उनके गृह नगर को लौटाने के संकेत के रूप में था।
शिविर में कुछ अन्य नेत्र सर्जन और अन्य पैरा मेडिक्स युवक और युवतियां उपस्थित थे। जो डॉक्टर तिवारी को अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से मरीजों की आंखों की जांच करने, मुफ्त दवाइयां वितरित करने, मरीजों को आगे के इलाज के लिए आगे बढ़ने की जानकारी दी जा रही थी ।
इस नेत्र शिविर के सफल समापन में नयना ज्योति संस्था, की भी बड़ी भूमिका रही। नयना ज्योति संस्था ने इस नेत्र शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए स्वयंसेवकों को प्रदान किया।
नयना ज्योति संस्था के राजीव लोचन साह ने तिवारी आई सेंटर नोएडा के सदस्यों को नैनीताल में रहने के लिए नि:शुल्क आवास उपलब्ध कराया है।
नैनीताल : नयना ज्योति संस्था द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन,200 लोगों ने कराई आँखो की जांच
सम्बंधित खबरें