पिथौरागढ़ ::- जिले के बेरीनाग में रामलीला मंच पर पहली बार बालिकाएं मुख्य भूमिका में उतरेंगी। 18वें साल में प्रवेश कर रही रामलीला में पहली बार राम लक्ष्मण और सीता के किरदार को बालिकाओं निभाएंगी।
वो ओ-बेरीनाग में रामलीला में इस बार लड़कियां राम, सीता और लक्ष्मण का पात्र की भूमिका निभा रही हैं। कक्षा 9 में पढ़ रही प्रियांशी रावत राम, भावना कोरंगा लक्ष्मण और प्रियांशी सीता के किरदार निभा रही हैं। इसके लिए रामलीला निर्देशक पंकज पंत के निर्देशन में तैयारी भी शुरू हो गई हैं। पहली बार मंच में उतरकर अभिनय करने के लिए बालिकाओं में भी काफी उत्साह है। पंकज पंत के अनुसार पहली बार बालिकाएं मुख्य किरदार में हैं तो मेहनत भी अधिक रहेगी, लेकिन इस प्रयोग से रामलीला में नयापन भी आएगा।