Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधहल्द्वानी : 55.83 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

हल्द्वानी : 55.83 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

हल्द्वानी ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने के लिए मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।

हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा रात्रि में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने के लिए चेकिंग के दौरान 02 स्मैक तस्करो से 31.26 ग्राम स्मैक व 24.57 ग्राम कुल 55.83 ग्राम स्मैक के बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

31 जनवरी को वादी उ.नि संजीत राठौड़ मय हमराही कानि. दिलशाद अहमद, का.भूपेन्द्र ज्येष्ठा, का. अमनदीप सिंह, का. मुन्ना सिंह के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत अभियुक्तगण रिजवान उर्फ मंत्री पुत्र वशरुद्दीन उम्र—31 वर्ष, शहनवाज सिद्दीकी उर्फ डॉक्टर पुत्र उम्र,40 वर्ष के कब्जे से 31.26 ग्राम स्मैक व 24.57 ग्राम स्मैक कुल 55.83 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर इन्द्रानगर छोटी रोड से करीब 40 मीटर की दूरी पर काबुल गेट के पीछे थाना-बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।
पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि बरामद स्मैक शमीम नामक व्यक्ति से जो शौर्या गाँव भोजीपुरा जिला बरेली में रहता है उससे खरीदकर लाना बताया गया जिसके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित कर गिरफ्तारी की जायेगी।

अभियुक्त रिजवान उर्फ मंत्री उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में भी थाना बनभूलपुरा व कोतवाली हल्द्वानी से स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।

बरामदगी विवरण –

अभि.गणों के कब्जे से क्रमशः 31.26 ग्राम स्मैक व 24.57 ग्राम स्मैक कुल 55.83 ग्राम अवैध स्मैक मय एक अदद मोबाइल , एक अदद पीठ्ठू बैग बरामद।

पुलिस टीम

1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ.नि संजीत राठौड़
3- कानि. दिलशाद अहमद
4-कानि.अमनदीप सिंह
5-कानि.भूपेन्द्र ज्येष्ठा
6-कानि. मुन्ना सिंह

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें