हल्द्वानी ::- उत्तराखंड की हुनरमँद बेटी आकृति सिंह का चयन इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन 2 में फैशन शो (मॉडलिंग )में सेमीफाइनल के लिए हुआ है। यह शो आने वाले 15 मई को अंजन टीवी चैनल में प्रसारण हो रहा है।
हल्द्वानी की रहने वाली आकृति सिंह वर्तमान मे आर्यमन विक्रम बिड़ला संस्थान हल्द्वानी की छठी कक्षा की छात्रा है। जिनके पिता अशोक कुमार सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल, लालकुआं में कार्यरत है।
आकृति को बचपन से ही डांस, एक्टिंग और मोडलिगँ का हुनर है। इससे पहले भी आकृति बहुत शो मे भाग ले चुकी है।