Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडहल्द्वानी:आयुक्त कुमाऊं मण्डल दीपक रावत ने तहसील परिसर, सब रजिस्टार कार्यालय,रिकार्ड कक्ष...

हल्द्वानी:आयुक्त कुमाऊं मण्डल दीपक रावत ने तहसील परिसर, सब रजिस्टार कार्यालय,रिकार्ड कक्ष का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हल्द्वानी ::- आयुक्त कुमाऊं मण्डल दीपक रावत ने शनिवार को तहसील परिसर, सब रजिस्टार कार्यालय एवं रिकार्ड कक्ष का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस द्वारा आयुक्त दीपक रावत को तहसील परिसर में गार्ड ऑफ ओनर भी दिया गया। उन्होने तहसील परिसर मे ई-स्टाम्प विके्रताओं द्वारा ऑनलाइन ई-स्टाम्प की जानकारी ली तथा निर्देश दिये आम जनता से स्टाम्प शुल्क के अलावा अनावश्यक वसूली ना की जाए।



दीपक रावत ने अरायजनवीसों द्वारा रजिस्टर में अंकन नही करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने उपजिलाधिकारी को मौके पर निर्देश दिये कि अरायजनवीसों द्वारा भविष्य में रजिस्टर पर अंकन नही किया जाता है तो इनके लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाए। रावत ने सीलिंग, खाम, नजूल भूमि के भू अभिलेखो के निरीक्षण के साथ ही खतौनी अद्यतन व खतौनी की निर्धारित शुल्क की जानकारी ली तथा संतोष व्यक्त किया। आयुक्त ने तहसील परिसर मे पार्किग की समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ही टेंडर कराने के मौके पर निर्देश दिये।



इसके पश्चात रावत द्वारा सब रजिस्टार कार्यालय का निरीक्षण के साथ ही रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होने रिकार्ड रूम मे रखे अभिलखों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश सब रजिस्टार को मौके पर दिये तथा आम जनमानस के लिए शौचालय बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होने रजिस्टार कार्यालय में आम जनमानस के लिए जो टोकन नम्बर दिये जाते है उन्हे डिस्प्ले कराने के निर्देश दिये ताकि आम जनता को मालूम चल सके उनका नम्बर नियत समय मे आ गया है। रावत ने अमीनों की वसूली पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने निर्देश दिये कि सरकारी कामकाज करवाने के लिए आने वाले लोगों से अपना व्यवहार अच्छा रखें ताकि जनता की नजर में प्रशासन की अच्छी छवि जा सके।

इस दौरान निरीक्षण उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, उप निबंधक अतुल शर्मा, तहसीलदार संजय कुमार, नायब तहसीलदार सचिन कुमार के साथ ही तहसील एवं सब रजिस्टार परिसर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें