हल्द्वानी ::-पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद स्तर पर अपराधों की रोकथाम,शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए अधीनस्थ पुलिस अधिकारी को सायंकालीन गश्त,चेकिंग किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए जनपद पुलिस लगातार प्रयासरत है और इसी क्रम में चौकी प्रभारी राजपुरा हल्द्वानी के नेतृत्व में बीती रात्रि चेकिंग,गश्त के दौरान चौकी पुलिस द्वारा गोला गेट टनकपुर रोड के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति जयपाल निवासी राजपुरा पड़ाव को एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जो किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था।
इस दौरान आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।