हल्द्वानी ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के आदेशानुसार में जनपद स्तर में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान निकट रेलवे क्रासिग चोरगलिया रोड से एक महिला को 10.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान महिला से पूछताछ करने के बाद बताया गया कि उसका पति मौ. आशिम जो स्मैक पीने का आदि है एवं पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। महिलाओं पर पुलिस शक नही करती इसीलिए महिला को स्मैक बिकवाने के लिए दी थी। जिसे चेकिंग के दौरान थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
जिसके विरुद्ध थाना वनभूलपुरा पर मुकदमा धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। वहीं मौ.आशिम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। महिला को न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम मे
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
उ. नि मनोज कुमार यादव
कां. 868 नापु मुन्ना सिह
कानि.90 नापु हरिकृष्ण मिश्रा
म.कानि.27 नापु पुनीता पाठक
म.कानि. 571 बिलकिश अंसारी