Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडहल्द्वानी : केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जोशीमठ...

हल्द्वानी : केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जोशीमठ को लेकर अपने बयान में कहा इस स्थिति से हम पूरी तरह है तैयार,हर संभव किसी भी मदद के लिए टीमें की जा रही तैयार

हल्द्वानी ::- केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जोशीमठ को लेकर अपने बयान में कहा है कि इस स्थिति से हम पूरी तरह तैयार हैं और हर संभव किसी भी मदद के लिए हमारे द्वारा टीमें तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ को लेकर उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गंभीरता दिखाकर विस्थापन से लेकर राहत कार्यों और भविष्य में जोशीमठ को किस तरह बचाया जाए इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेकर मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने एक बैठक लेकर आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया है।

भट्ट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री खुद इस स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ग्रह मंत्री भी इस स्थिति को संभाले हुए हैं सारे लोग इस बात से अस्वस्थ हैं कि किसी भी चीज की कमी कहीं होनी नहीं दी जाएगी।

इसके लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन की टीमें भी सहयोग के लिए लगाई गई है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

भट्ट ने लोगो से मनोबल बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि हम इस प्राकृतिक आपदा पर जल्दी ही नियंत्रण पा लेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें