पिथौरागढ़::- पिथौरागढ़ से भीषण भूस्खलन का लाइव वीडियो आया सामने।
तवाघाट – सोबला सड़क पर कोकलखेत में हुआ भारी लैंडस्लाइड।
क्षेत्र में पहाड़ से गिरते भारी पत्थरो के साथ उठा धूल का गुबार। लैंडस्लाइड की वजह से क्षेत्र को जोड़ने वाली 11केवी की विद्युत लाईन हुई ब्रेकडाउन।
क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली सप्लाई हुई ठप।
वहीं आपदा विभाग पिथौरागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार आपदाधिकारी भूपेंद्र महर का कहना है,कि भारी लैंडस्लाइड होने से बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, लैंडस्लाइड के दौरान पत्थर गिरने से एक मकान भी क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है इस दौरान उनका कहना है कि कनेक्टिविटी के अभाव के चलते जरा जानकारी नहीं मिल पा रही है फिलहाल घटना स्थल को आपदा बचाओ राहत कार्य के लिए टीमें भेजी गई हैं।