नैनीताल ::- एचएन पांडेय इंडिपेंडेंट डे चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के आयोजक सीआरएसटी ओल्ड बॉयज व प्रायोजक नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। आज के प्रथम मुकाबला पूल ए में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल बनाम जीडीएमजे चोरगलिया के मध्य हुआ। प्रथम मैच के मध्यांतर तक शून्य के मकाबले 2 गोलो से सैनिक स्कूल ने बढ़त बनाकर रखी। मुकाबला 3 – 0 से सैनिक स्कूल ने जीत दर्ज की। सैनिक स्कूल की तरफ से चेतन्य नए 2तथा मोहित नए एक गोल किया। आज के दूसरे मुकाबला में सेंट जोसेफ बनाम लेक्स इंटरनेशनल भीमताल के मध्य खेला गया। जिसमें 3- 0 से सेंट जोसेफ ने अपनी पहकी जीत से शुरुआत की। सेंट जोसेफ की तरफ से गोरांश बोरा नए तीन गोल किए मैच रेफरी प्रेम बिष्ट, अमित कुमार सुनील पटवाल , अपूर्व बिष्ट रहे। प्रतियोगिता प्रथम बार लीग आधार पर खेली जा रही है कल लीग के दो मुकाबले होंगे सनवाल स्कूल एवम वुड ब्रिज स्कूल तथा दूसरा मुकाबला निसंत एवं सेंट स्टीफंस के मध्य खेला जाएगा।