Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडअल्मोड़ा : छात्र संघ चुनाव को लेकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकालकर...

अल्मोड़ा : छात्र संघ चुनाव को लेकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकालकर दिया गौरव को समर्थन

अल्मोड़ा::- आर्यन छात्र संगठन की बुधवार को हुई बैठक में संगठन ने आगामी छात्र संघ चुनाव में गौरव भण्डारी को महासचिव पद पर अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। गौरव भण्डारी के नाम की घोषणा के साथ ही सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने जुलूस निकालकर गौरव के पक्ष में अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर आर्यन छात्र संगठन से महासचिव प्रत्याशी गौरव भण्डारी ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य छात्र छात्राओं के हितों के लिए लड़ना है। पहले भी वे लगातार छात्र छात्राओं के हकों के लिए लड़े हैं तथा आगे भी लड़ेंगें। विगत वर्षों से ही गौरव भण्डारी परिसर में छात्र छात्राओं की लगातार सहायता करते आ रहे हैं। लेकिन विगत तीन साल से छात्रसंघ चुनाव ना होने के कारण वे चुनाव नहीं लड़ सके।इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव प्रस्तावित होने के कारण वे महासचिव पद पर परिसर से चुनाव लड़ रहे हैं।उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से इस चुनाव में उन्हें सहयोग करने की अपील की है।

इस अवसर पर आर्यन छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष कमल कोरंगा,विजय कनवाल, भूपेन्द्र कनवाल,उज्ज्वल जोशी,कुनाल कुमार,अजीत पवार,गोविंद प्रसाद,निशान्त पांडेय,चिराग जोशी,प्रशांत कुमार,नवीन पांडेय,दीपक कुमार,चेतन पांडेय,योगेश,कुनाल,मनीष कुमार,पवन गोस्वामी,रजत मेहरा,विशाल आर्या,मोहित बिष्ट,नवीन पाण्डे,पंकज गिरी गोस्वामी,मनीष कुमार,प्रशान्त,सोहन बिष्ट,आयुष,कमल बिष्ट,संदीप,राहुल,युवराज सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें