नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविधालय के डीएसबी परिसर में शनिवार को इग्नू का इंडक्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इंडक्शन कार्यक्रम वर्ष में दो बार नए सत्र के प्रारंभ में आयोजित होते है । कार्यक्रम में डीएसबी कोऑर्डिनेटर प्रो. ललित तिवारी ने इग्नू की भूमिका रखते हुए कहा की इग्नू ज्ञान बाटने के साथ विद्यार्थियों को नई दिशा देने का काम कर रहा है। प्रो.तिवारी ने इग्नू देहरादून के सहायक निदेशक डॉ. जगदम्बा का स्वागत किया तथा उन्हें साल उड़ाकर उनका अभिनंदन किया।
डॉक्टर जगदम्बा ने कोर्स के पूर्ण जानकारी दी तथा कहा की इग्नू में पूरी गतिविधियां ऑनलाइन मध्यम से संपन्न होती है तथा इग्नू एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है जहाँ 3 लाख विद्यार्थी अध्यनरत है। डॉक्टर जगदम्बा ने असाइनमेंट तथा री-रजिस्ट्रेशन तथा एग्जाम फॉर्म भरने की पूर्ण जानकारी भी दी। डॉक्टर जगदम्बा ने बताया की जनवरी सत्र 2023 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित कि गई है।
इस दौरान कार्यक्रम में डॉ.नवीन पांडे ,डॉ.नंदन मेहरा ,नंदा बल्लभ पालीवाल ,गोपाल बिष्ट ,कुंदन ,विकास समेत इग्नू के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।