भत्रोजखान रानीखेत ::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जनजागरूकता के लिए सेल्फी विद तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया।
प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अधिकारी डॉ.केतकी तारा कुमय्यां द्वारा हर घर तिरंगा अभियान का औपचारिक आरंभ नारो के साथ किया गया। इस सेल्फी को वे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित एवं प्रसारित कर जागरूकता फैलाएंगे । आगामी 15 अगस्त 2022 तक आजादी के महापर्व पर कॉलेज स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित किए जाएंगे जिसमे कॉलेज स्तर से लेकर जन सहभागिता को भी प्रोत्साहित किया जायेगा।

इस दौरान कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापको एवं स्टाफ की शुभकामनाओं के साथ शुभम गंगवार ,सुनीता, भावना , अंजू ,कोमल, ललिता, बबिता, उमा ,हिमानी, उमा, बरखा, रेनू ,गीता , प्रेमा समेत अन्य छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।