भीमताल ::- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा भीमताल में शुक्रवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा विद्यालय के छात्र/ छात्राओं को टीवी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2022 दिखाया गया।

जिसे विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने पूर्ण सहयोग से सुना और देखा इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 6 से 9 तक के सभी छात्र /छात्राओं के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति तथा शिक्षक अभिभावक संगठन के सदस्यों एवं विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी,हेमंत सिंह गोनिया, ध्यान सिंह नेगी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया ने इस प्रोग्राम को करने में सहयोग दिया। बच्चों को जागरूक कर परीक्षा के बारे में उन्हें बताया गया की परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम क्या है।
