चंपावत::- चंपावत विधानसभा सीट पर सीएम धामी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने 54 हजार से अधिक वोटों से चंपावत उपचुनाव में जीत हासिल की हैं। वहीं कांंग्रेस की उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट ही मिले है। पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई है।
जिसमें पुष्कर सिंह धामी को 57268 वोट मिले , कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी 3147 मत मिले , सपा प्रत्याशी मनोज कुमार भट्ट को 409 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399 वोट मिले है । नोटा के कुल 372 वोट पड़े हैं ।
चंपावत: चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने से 54 हजार से अधिक मतों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत
सम्बंधित खबरें