चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने धामों की वहन क्षमता के अनुसार पंजीकरण की व्यवस्था की है। बिना पंजीकरण के तीर्थयात्रियों को रोका जा रहा है।
इस दौरान केदारनाथ,यमुनोत्री धाम में दर्शन करने के लिए 31 मई तक पंजीकरण फुल हो चुके हैं। वहीं बदरीनाथ धाम में 20 मई,गंगोत्री धाम में 25 मई के बाद पंजीकरण शुरू होंगे ।
बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 11 दिनों में 2 लाख के पार पहुँच गया है। वही सोनप्रयाग से 7450 तीर्थ यात्रियों का पहला दल केदारनाथ के लिए रवाना हुआ है। 15 जून तक भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की सम्भावना बनी हुई है। अभी तक 2,02,738 तीर्थ यात्री कर चुके है बाबा केदारनाथ के दर्शन।