भत्रोंजखान /रानीखेत ::- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया जिसके तहत राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में छात्र /छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतमाला की सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान सोमवार को महाविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.केतकी तारा कुमाय्यां के नेतृत्व में छात्र /छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतमाला प्रस्तुत की गई।
इस दौरान कार्यक्रम में डॉ.शैलेंद सिंह , डॉ. रविन्द्र कुमार, शुभम गंगवार, भूपेंद्र नेगी, दीवान बिष्ट, गिरीश, अरुण,रोहित ,जगदीश समेत समस्त छात्र /छात्राएं मौजूद रहें।
ग्रुप से जुड़ने के लिए https://chat.whatsapp.com/I14RZppP7BJJjD6UMf7ycl