Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडपिथौरागढ़ से रितिक बेरीनाग से निर्दलीय उमीदवार धीरज के सिर सजा ताज

पिथौरागढ़ से रितिक बेरीनाग से निर्दलीय उमीदवार धीरज के सिर सजा ताज

पिथौरागढ़ ::- जिले में आज महाविद्यालयों चल रहे चुनाव आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। पिथौरागढ़ महाविद्यालय से एवीबीपी की ओर से रितिक पांडे ने 300 वोट से विजय प्राप्त की वहीं बेरीनाग महाविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी धीरज रौतेला अध्यक्ष पद पर जीते, और शिवानी धानिक महासचिव पद पर बिजयी रहे ।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में मतदान 1062 छात्र छात्राओं ने मतदान किया। जिसमे धीरज रौतेला छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर 480 मत मिले राहुल धारियाल को 334 मत मिले 146 मतो से धीरज रौतेला ने राहुल धारियाल को हराया। और मोनिका कठायत को 236 मत मिले ।छात्रा उपाध्यक्ष पद पर अंजली शाह को 715 मत पडे दीक्षा राठौर को 266 मत मिले 449 मत से अंजली शाह विजय रही। महासचिव पद पर शिवानी को 570 और किरन को 445 मत 125 मतो से शिवानी ने जीत दर्ज की और कोषाध्यक्ष मे राहुल महरा को 667 मत तथा निहारिका को 355 मत मिले 312 मत से राहुल महरा विजयी रही विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मे ज्योति धानिक को 539 मत पडे नीरज बोरा को 342 पडे 197 मत से ज्योति ने नीरज को हराया कंचन सूठा को 109 मत पडे और
उपाध्यक्ष विशाल पंत और शाहिल बोरा उपसचिव निर्विरोध चुने गए विजयी प्रत्याशियों को प्राचार्य सी डी सूठा ने पद और गोपनीयता की सपत दिलाई ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें